Connect with us

Geography

Shahpura jila Darshan शाहपुरा जिला दर्शन

Recently updated  

on

Shahpura jila Darshan

Shahpura jila Darshan , शाहपुरा जिला दर्शन , शाहपुरा का भौगोलिक – प्रशासनिक परिचय एवं इतिहास व कला संस्कृति

भौगोलिक – प्रशासनिक परिचय – Shahpura ( शाहपुरा )

घोषणा –17 मार्च, 2023
मंत्रिमण्डल मंजूरी –04 अगस्त, 2023
अधिसूचना जारी –06 अगस्त, 2023
अधिसूचना लागू –07 अगस्त, 2023
स्थापना दिवस –07 अगस्त, 2023
उद्घाटनकर्ता-महेश जोशी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री)
प्रथम कलेक्टर-डॉ. मंजू
प्रथम पुलिस अधीक्षक –आलोक श्रीवास्तव
किस जिले को तोड़कर बनाया-भीलवाड़ा
संभाग-अजमेर संभाग
सीमा –04 जिलों (केकड़ी, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा) से सीमा लगती है।
Shahpura jila Darshan

उपखण्ड – Shahpura

शाहपुरा ,जहाजपुर,फुलियाकला,बनेड़ा,कोटडी

तहसीलें – Shahpura jila Darshan

शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फुलियाकला, बनेड़ा, कोटडी

विधानसभा सीटे ( 2 ) – Shahpura

1. शाहपुरा, 2. जहाजपुर

शाहपुरा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • फड़ चित्रण कला – शाहपुरा जिले की प्रसिद्ध
  • त्रिमूर्ति स्मारक शाहपुरा जिले में स्थित है ।
  • फूलडोल महोत्सव शाहपुरा 
  • रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रधान पीठ शाहपुरा जिले में स्थित है ।
  • बनेड़ा महल-सरदार सिंह द्वारा निर्मित (शाहपुरा का खजुराहों)
  • कोटडी राजस्थान में प्रथम सोने की खान
  • घाटारानी का मेला (जहाजपुर-शाहपुरा) में भरता है।
  • उम्मेद सागर, कमल सागर ,नाहर सागर शाहपुरा में स्थित
  • अड़वान बाँध- शाहपुरा जिले में स्थित है ।
  • देवतलाई( शाहपुरा जिला ) –  ताँबे व सोने के भण्डार मिले हैं।
  • जहाजपुर, बनेड़ा, फुलिया(शाहपुरा जिला ) अभ्रक के भण्डार क्षेत्र ।
  • नात की मेरी क्षेत्रअभ्रक के लिए प्रसिद्ध है जो शाहपुरा जिले में स्थित है।
  • त्रिमूर्ति स्मारक -शाहपुरा जिले में स्थित है ।
  • चिमना बावड़ी (शाहपुरा) – महाराजा उम्मेदसिंह द्वारा निर्मित।
  • शहीद मेला (23 दिसम्बर )-शाहपुरा जिला । 
  • सरदार निवास महल -बनेड़ा (शाहपुरा ) में स्थित है ।
  • बनेड़ा का किला शाहपुरा । 
  • बाईराज की बावड़ी – बनेड़ा( शाहपुरा )
  • 1946 ई. में शाहपुरा में अखिल भारतीय कांग्रेस का प्रान्तीय सम्मेलन हुआ ।
  • जहाजपुर (शाहपुरा ) -यहाँ अर्जुन ने ‘सर्पयज्ञ’ किया तथा यहाँ सर्वेश्वर नाथ मन्दिर स्थित है ।
  • घटारानी का मेला – जहाजपुर( शाहपुरा ) घाटारानी शक्तिपीठ ।
  • फुलिया कला शाहपुरा जिला ।
  • धानेश्वर – शाहपुरा, छोटा पुष्कर कहते हैं।
  • शाहपुरा – आर्य समाज की तपोभूमि, स्वास्तिक जैन मन्दिर स्थित है।
  • गैबी पीर की दरगाह जहाजपुर( शाहपुरा ) प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ।
  • बड़ा देवरा शिव मन्दिर, जहाजपुर (शाहपुरा )1820 ई. में कर्नल जेम्स टॉडने यहाँ पर यात्रा की।
  • शाहपुरा में माधोशाही व ग्यारस संदियासिक्के प्रचलित थे।
  • जहाजपुर (शाहपुरा) से महाभारत कालीनअवशेष प्राप्त हुए ।
  • शाहपुरा में अखण्ड बाँध स्थितहै।
  • चौखी बावड़ी – बनेडा(शाहपुरा ) में स्थित है।
  • रामनिवास धाम शाहपुरा ।
  • धनोप माता मन्दिर – धनोप गाँव( शाहपुरा )
  • हम्मीरशाही पगड़ी – शाहपुरा जिला
  • गाड़ोली महादेव- जहाजपुर (शाहपुरा )
  • शाहपुरा का खजुराहो -बनेड़ा महल (शाहपुरा )
  • हुरड़ा सम्मेलन – शाहपुरा जिला 17 जुलाई, 1734 को हुआ।
  • शाहपुरा राजस्थान एकीकरण के दूसरे चरण 25 -March- 1948 ई.में शामिल हुआ।
  • शाहपुरा प्रजामण्डल (1938 ) संस्थापक – लादूराम व्यास 
  • बारहठ परिवार ( केसरीसिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ, प्रतापसिंह बारहठ ) का सम्बन्ध है  – शाहपुरा
  • Shahpura jila Darshan शाहपुरा जिला दर्शन

राजस्थान के अन्य जिलों के अध्ययन हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Rajasthan Jila Darshan

FAQ Shahpura jila

शाहपुरा जिला कब बना?

शाहपुरा जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त 2023 को मनाया गया।

Advertisement
शाहपुरा जिला कौन से संभाग में आता है?

शाहपुरा जिला अजमेर संभाग के अन्तर्गतआता है

शाहपुरा में कौन कौन सी तहसील आती है?

शाहपुरा जिले के अन्तर्गत 6 ( शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फुलियाकला, बनेड़ा, कोटडी ) तहसील आती है

शाहपुरा क्यों प्रसिद्ध है?

शाहपुरा अपनी फड़ चित्रण कला व फूलडोल महोत्सव के लिए प्रसिद्ध है

शाहपुरा में कौन सा मेला लगता है?

शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय का फूलडोल महोत्सव मेला लगता है

शाहपुरा जिले का पिन कोड क्या है?

शाहपुरा जिले का पिन कोड 303103 है ।

Advertisement

Hi my name is Deep sharma my profession is web development.. I made many blogs for other people. Then I thought about my blog that why not have my blog too. Then I started govtexamresults . When I wrote the first post, I found it very strange and difficult but now I enjoy writing posts. Slowly my content is improving and I publish valuable content for you. Please support us And also follow on social media...... Thanks

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular