Connect with us

New Jobs

REET 2020 Notification for 31000 Posts Apply Online

REET Exam 2020 Notification for 31000 posts ,11 लाख बेरोजगारों को दी रहत की खबर रीट एग्जाम 25 April 2021 को होगी. आवेदन 20 jan 2021 तक पूरी करनीं होगी

Published

on

REET-exam-2020-Notification

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान बहुत जल्द REET Bharti भर्ती अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवार जो सरकार में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनना चाहते हैं। REET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जनवरी 2020 से शुरू होगा।
राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा (REET), सरकार में शिक्षक बनने के लिए एक पात्रता EXAM है। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए REET अनिवार्य है। कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए Level-1 और कक्षा 6 से कक्षा 8 के
लिए level-2 आयोजित किया जाता है। । REET ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की तारीखों की घोषणा जल्द ही राजस्थान बोर्ड द्वारा आगामी कुछ दिनों में की जाएगी। Students REET 2020 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

REET Exam Date latest news

Reet exam latest new 19 December 2020

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने 11 लाख बेरोजगारों को दी रहत की खबर रीट एग्जाम 25 April 2021 को होगी. आवेदन 2 jan 2021 तक पूरी करनीं होगी Reet 2020 रीट 2020 की परीक्षा तिथि ( 25 april 2020 ) जारी करने एवं रीट 2018 की एक और सूची व नियुक्ति का कैलेंडर जारी करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार | इसी महीने में रीट की विज्ञप्ति जारी होगी और अगले वीक में जारी होने की पूरी संभावना है

राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग को दुबारा रीट की फाइल को लौटा दिया है..11 दिसंबर तक आचार संहिता के दौरान विज्ञप्ति जारी नहीं करने के दिए हैं निर्देश।।

REET Exam Date latest news

REET Exam Date latest news

REET Exam Date 2020 Rajasthan

18-12-2020 new “रीट एग्जाम 25 April 2021 को होगी”

REET Exam का नोफिकशन आये हुए सालो हो गया है लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है अभ्यर्थी असमंजस में इसलिए है क्योकि न तो उनको Reet Exam Date 2020 का पता है ? or न ही अभी कोई फिक्स इसका
Reet exam 2020 pattren तय हो पाया है राजस्थान में आने वाली नई वैकेंसी , इस्थगित एग्जाम , एग्जाम डेट्स उनका shadule इन सब को लेकर राजस्थान के मुख्य मंत्री से लेकर राजस्थान के एजुकेशन मिनिस्टर तक
रोजाना मीटिंग्स ले रहे , लेकिन अभी तक कुछ भी फिक्स नहीं हो पाया है केवल संभावित डेट्स और संभावित एग्जाम pattren को लेकर ही अभ्यर्थी अपनी एक्साम्स की तैयारी में लगे हुए है .

Reet exam 2020 में पदों का विवरड 31000 तय किया गया है | शिरुवात में जब reet का नोटिफिकेशन आया था तब exam का आयोजन 2 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन अब रीट भर्ती परीक्षा की कोई भी तिथि प्रस्तावित नहीं हैं. REET Bharti 2020
के Syllabus में कोई बदलाव नहीं होगा. केवल Reet bharti 2020 के level-2 की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी रीट भर्ती 2020 के सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें.

Ncte की नई guideline के according Commerce के students अब reet Exam 2020 में शामिल हो पाएंगे , वही b.ed वाले अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.
यानी एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार b.ed वाले अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे. लेकिन इसका अंतिम निर्णय जल्द ही पंचायती राज के साथ लिया जाएगा.

REET Recruitment 2020 New Vacancy Notification

  • राजस्थान मुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर हाल ही में हुई मीटिंग में कहा ह की Reet bahrti 2020 का विज्ञापन जल्द जारी किया जायेगा .
  • राजस्थान राज्य की सभी वैकेंसी में राज्य के ही युवाओ को शामिल करने का नई नियम बनाएगी सरकार , यानी बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करने की तैयारी.
  • reet लेवल 2 में वेटेज सिस्टम ख़त्म भी हो सकता है!
  • Commerce students भी Reet Exam 2020 में शामिल हो सकते है!
  • रीट लेवल फर्स्ट में बीएसटीसी और b.ed वाले असमंजस की स्थिति को भी जल्द ही सुलझा दिया जाएगा.

इस साल शिक्षा विभाग Reet Exam में बड़े बदलाव की तैयारी में, ग्रेजुएशन का वैटेज खत्म/कम करने पर हो रहा बड़ा विचार,साथ ही Reet की एक ही दिन में 2 परीक्षाओं पर विचार, पहली पारी में अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाने..
साथ ही दूसरी पारी में विषय का पेपर करवाने पर हो रहा विचार,इससे पहले पात्रता के लिए होती थी सिर्फ एक ही परीक्षा, इसी परीक्षा के आधार पर मिलता था ग्रेजुएशन का वैटेज,लम्बे समय से बेरोजगार वैटेज खत्म करने की कर रहे थे मांग..

REET Bharti 2020 Exam date Latest News

REET Bharti 2020 के Notification & Exam date का इंतजार लगभग 10 लाख से अधिक students कर रहे हैं. अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि आखिर REET 2020 Online form Notification कब जारी होगा ?
रीत भर्ती २०२० का एग्जाम स्टार्टिंग में २ अगस्त को को तय किया किया गया था लेकिन कोरोना महामारी और अन्य कारणों की वजह से इस एग्जाम डेट को २ सितम्बर कर दिया गया , लेकिन अभी भी कोरोना महामारी और विभिन्न्न कारणों के वजह से अभी इसकी कोई फिक्स डेट तय नहीं हो
पाई है हाल ही में हुई मीटिंग्स में मुख्यमंत्री जी ने कहा ह की reet and others exam तय समय पर कराये जाने की पूरी कोशिश की जाएगी इसलिए रीत के अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखे हालांकि विग्यप्ति जारी होने के बाद 3 months का समय दिया जायेगा साथ ही
अभ्यर्थी समय समय पर Official website (www.rajeduboard.rajasthan.gov.in) और समाचार पत्रों का अध्यन करते रहे , और हमारी वेबसाइट GOVTEXAMRESULTS
को VISIT करते रहे , reet exam latest news 2020 से सम्बंधित हर नई खबर हम आपको अपडेट करते रहेंगे

REET Bharti 2020 Syllabus 1st level & 2nd Level

NCTE की गाइड लाइन के अनुसार होने वाली reet एक पात्रता परीक्षा है इसलिए इसके पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हो सकता है REET Bharti 2020 का Syllabus अपने पुराने pattren पर यथावत रहेगा !
लेकिन रीट भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है. रीट भर्ती लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि रीट भर्ती लेवल द्वितीय की चयन प्रक्रिया में वेटेज को कम करने या एक नए पेपर पर विचार किया जा रहा है. यानी रीट द्वितीय लेवल का
सिलेबस वही रहेगा जो पहले था. लेकिन इसके वेटेज को या तो कम किया जाएगा या फिर एक अलग से पेपर करवाया जाएगा. जिसके लिए अभी विचार चल रहा है जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा.

Rajasthan REET Exam 2020 Level 1 & Level 2

Name of AuthorityBoard of Secondary Education, Rajasthan
Examination NameREET 2020
Name of PostThird Grade Teacher
Total Vacancy31,000 Post
Date of Online Application FormSeptember- October 2020 {Expected }
Job LocationRajasthan
Article CategoryRecruitment
Official Websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Exam Pattern 2020

  • आरईईटी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं हैं।
  • Level 1 : कक्षा 1 से V के शिक्षकों के लिए आयोजित होती है
  • Level 2 : छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए स्तर 2 की परीक्षा आयोजित होती है
  • कुल questions की संख्या 50 राखी गई है!
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय है!
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट होगी

Level 1 Exam Pattern (Class I to V)

PartSubjectsNo. of QuestionsMarksDuration of Exam
IChild Development & Pedagogy30302 Hours and 30 Minutes
IILanguage I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
IIILanguage II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
IVMathematics3030
VEnvironmental Studies3030
Total 150150

Level 2 Exam Pattern (Class VI to VIII)

PartSubjectsNo. of QuestionsNo. of MarksExam Duration
IChild Development & Pedagogy30302 Hours 30 Minutes
IILanguage I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
IIILanguage II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
IVMathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers6060
Total150150

Rajasthan REET Syllabus in Hindi 2020 Pdf Download

आरईईटी परीक्षा 2020 के लिए बहुत सारे छात्र पंजीकृत हैं और लिखित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। आरटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को , शिक्षक (आरईईटी) के लिए भर्ती सह पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम
और परीक्षा पैटर्न पता होना चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस विवरण का उपयोग करके परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं। आरईईटी Level 1 or level 2 ke exam को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
आप नीचे दिए लिंक से REET सिलेबस 2020 Lavel-1 और Lavel-2 (हिंदी में) subjects wise download कर सकते हैं।

REET Syllabus in Hindi Pdf (Hindi me)
Level 1Level 2
Child Development and PedagogyChild Development and Pedagogy
Environment StudiesLanguage 1
Language 1Language 2
Language 2Mathematics and Science
MathematicsSocial Studies

Note: REET Official website rajeduboard.rajasthan.gov.in

Hi my name is Deep sharma my profession is web development.. I made many blogs for other people. Then I thought about my blog that why not have my blog too. Then I started govtexamresults . When I wrote the first post, I found it very strange and difficult but now I enjoy writing posts. Slowly my content is improving and I publish valuable content for you. Please support us And also follow on social media...... Thanks

Most Popular