Connect with us

New Jobs

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 ( राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021)

Computer teacher vacancy 2020 will be officially published soon for post 14601. Second Grade – 3616 posts and Third Grade -10985 ….

Recently updated  

on

Rajasthan-Computer-Teacher-Recruitment-2020

Rajasthan Computer Teacher Vacancy कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती (Post 14601) होगी, चयन प्रक्रिया जल्द मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के 5 दिन बाद शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा बोर्ड बनाने की कवायद शुरू कर दी है शिक्षा विभाग में Computer teacher 2020 कंप्यूटर शिक्षकों के 14601 पदों की जगह बताई गई है
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है प्रस्ताव पर सरकार और मंथन होगा फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में एक कंप्यूटर शिक्षक का प्रावधान रखा गया है यह शिक्षक कक्षा 9 और 10 को कंप्यूटर शिक्षण का काम करेगा साथ ही स्कूल के समस्त ऑनलाइन कार्य और कंप्यूटर लैब का प्रभारी रहेगा, कंप्यूटर शिक्षकों की टीम कैडर प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के बनाए जाएंगे तृतीय श्रेणी में 10985 और द्वितीय श्रेणी में 3616 पदों की जरूरत बताई गई है

Rajasthan Computer teacher vacancy 2020 latest news

शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों के प्रस्तावित कैडर में तीन श्रेणियों को शामिल किया है प्रस्ताव के अनुसार तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक ( Third grade computer Shikshak) के सभी पदों पर यानी 100 फ़ीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी इसके लिए कंप्यूटर साइंस सीएस या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की योग्यता रखी जाएगी 2nd Grade के पदों पर 50 फ़ीसदी पदोन्नति से 50 फ़ीसदी पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव है इस पद के लिए कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक और 2nd Grade द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में 3 साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए
कंप्यूटर व्याख्याता के पदों पर 50 फ़ीसदी सीधी भर्ती और 50 से अधिक पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव रखा गया है इस पद के लिए कंप्यूटर विज्ञान यह सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी योग्यता और द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में 3 साल के अनुभव की योग्यता रखने का प्रस्ताव दिया गया है

Computer teacher vacancy 2020 Updates

Computer teacher vacancy 2020 latest news: 28-10-2020

14000 कंप्यूटर टीचर्स की भर्ती की फाइल अब वित्त विभाग में अटक गई है

Computer teacher vacancy 2020 latest news

Computer teacher vacancy 2020 latest news

Computer teacher vacancy 2020 Update: 16-09-2020

राज्य की 14000 स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति मामला राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार से कहा कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती computer shikshak bharti के लिए अभी तक Rules तैयार क्यों नहीं हुए ?,
राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में Rules तैयार करने के लिए आदेश दिए हैं और कहां 5 सप्ताह बाद computer shikshak bharti 2020 के लिए तैयार Rules कोर्ट में पेश किए जाएं Cj इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने दिए आदेश
डॉक्टर चेतना यादव की ओर से डॉक्टर डी एन शर्मा ने की मामले में पैरवी

Rajasthan Computer teacher vacancy 2020 latest news

Computer teacher vacancy 2020 latest news

Rajasthan computer teacher vacancy 2020 yogyata (कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में कौन कर सकता है आवेदन )

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती माता का दायरा सीमित कंप्यूटर शिक्षकों की प्रस्तावित गाइड लाइन में बीएससी कंप्यूटर बीटेक और बीसीए डिग्रीधारियों को ही शामिल करने का जिक्र है अन्य डिग्री व डिप्लोमा धारी इसमें शामिल नहीं है इनकी संख्या 100000 से अधिक है पिछले दिनों कंप्यूटर शिक्षकों के 14601 पदों के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था इसमें Bsc कंप्यूटर BCA और Btech Computer तो शामिल है जबकि कई अभ्यर्थियों के पास एमएससी कंप्यूटर साइंस पीजीडीसीए एमसीए O level की डिग्री या डिप्लोमा है भी कंप्यूटर शिक्षक बनने का इंतजार करना है लेकिन पात्रता में शामिल ना होने की वजह से यह आवेदन नहीं कर पाएंगे , शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन आने के बाद ही मिल पायेगी

Rajasthan Computer Shikshak bharti 2020 Educational Qualification

राजस्थान की 14601 स्कूलों में कंप्यूटर  लैब पर कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं है नौवीं और दसवीं कक्षा में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है कला वर्ग शिक्षा की बहस में फर्जी तरीके से अंक देकर केवल खानापूर्ति की जा रही है पिछली भाजपा सरकार ने संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक लगा रखे थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन शिक्षकों को पिछले साल हटा दिया था लेकिन अब शिक्षक वापस लगने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कंप्यूटर योग्यता धारी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित करने की मांग कर रहे हैं Computer Shikshak bharti 2020  मैं Educational qualification को लेकर अभी भी कई बदलाव हो सकते हैं लेकिन अभी तक जो बातें निकल कर सामने आई हैं उनके अनुसार यदि किसी स्टूडेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में कोई भी डिग्री हो तो ही राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
पहले जिन विद्यार्थियों ने RSCIT कर रखा था उन्हें भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में सम्मिलित करने की मांग उठी थी लेकिन बाद में विरोध करने के बाद RSCIT वालों को सम्मिलित करने से मना कर दिया है केवल जिनके पास कंप्यूटर में डिग्री है वही Rajasthjan Computer Teacher bahrti 2020 के लिए Online आवेदन कर सकता है शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन आने के बाद ही मिल पायेगी

computer teacher vacancy 2020 syllabus

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2020 syllabus कन्फर्मेशन ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद में होगा ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सिलेबस की घोषणा होने के बाद में जानकारी यहाँ अपडेट हो जाएगी , जो भी अभ्यर्थी कंप्यूटर टीचर की तैयारी क रहे ह या करना चाहते ह तो कंप्यूटर से रिलेटेड question , Rajashtan Gk , इनकी तैयारी अभी से करते रहे तो ये आपके लिए आपकी तैयारी के लिए बेहतर रहेगा

Advertisement

Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2020 Important Dates

Media News Date : 2020
Starting Date to Apply Online form : Coming soon
Last Date to Apply Online Form : Coming soon
Exam Date: N/A
Admit cards : N/A

What is Application Fee for Rajasthan Computer Teacher vacancy 2020

General / OBC / EWS : Published Soon (N/A)
SC/ST Candidates : Published Soon (N/A)
Payment Type: Credit Card / Debit Card / Net Banking / E-Mitra

What is Age limit For Computer Teacher

Rajasthan Computer Teacher bharti 2020 के लिए सामान्य वर्ग की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष तक रखी जा सकती है. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय ही मिलेगी.
For more details please Visit Official Website and read related Notification.

What is Eligibility for this jobs

Candidates have Bachelor Degree in Computer science from Recognized University.

Rajasthan Computer Teacher bharti 2020 Details

Rajasthan-Computer-Teacher-Bharti-2020

Rajasthan-Computer-Teacher-Bharti-2020

Other Important links

RPSC Official website

REET 2020 Notification for 31000 Posts

Hi my name is Deep sharma my profession is web development.. I made many blogs for other people. Then I thought about my blog that why not have my blog too. Then I started govtexamresults . When I wrote the first post, I found it very strange and difficult but now I enjoy writing posts. Slowly my content is improving and I publish valuable content for you. Please support us And also follow on social media...... Thanks

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular