Rajasthan Police Constable exam 2018 | Answer Key | Paper-1-Code 8416
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Constable) भर्ती परीक्षा 2018 का 14 जुलाई 2018 को हुआ पहला एग्जाम पेपर उत्तरकुंजी (answer key) सहित यहाँ Govtexamresults पर उपलब्ध है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14/07/2018 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 को दो दिन 14 और 15 जुलाई को चार पालियों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा समपन्न करवाई गई ।
Rajasthan police constable 2018 में आये हुए सभी questions को हम Mock टेस्ट के रूप में शो कर रहे है इस Online Mock Test को देकर आप , Rajasthan police constable 2020 के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है
इसमें Questions की संख्या 120 रखी गई थी
Tests का रिजल्ट्स 120 Questions का answer देने के बाद show किया जायेगा.

उस चित्र का चयन करें जो उपरोक्त समूह से संबंधित नहीं है।

उस विकल्प का चयन करें जिसमें उसके शब्दों के बीच वही संबंध हैं जो नीचे दी गई शब्दों की जोड़ी के बीच हो-
शत्रु : बुरा
नीचे दो कथन दिये गए हैं। इन्हें सही मानें, भले ही वे आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। अनुसरण करने वाले निष्कर्ष को पढ़ें और निर्णय लें कि उनमें से कौन सा निष्कर्ष दिये गए कथनों का पालन करता है।
कथनः सभी मिठाइयां बिस्कुट हैं।
सभी बिस्कुट केक हैं।
निष्कर्षः1. सभी केक बिस्कुट हैं।
2. सभी मिठाइयां केक हैं।
उपरोक्त चित्र में वर्गों की संख्या कितनी है?

नीचे दी गई संख्या अनुक्रम पर विचार करें:
100, 85, 70, 55, …… उपरोक्त अनुक्रम में किसी भी संख्या को लेते हुए संभव उच्चतम योग कितना है?
CD08 उक्त चित्र की जल में छवि निम्नलिखित में से कौन सी होगी?

यदि ‘P’ से तात्पर्य ‘+’ है, ‘×’ से तात्पर्य ‘×’ है, ‘D’ से तात्पर्य ‘÷’ है और ‘M’ से तात्पर्य ‘-‘ है तो 7 X 12 D 4 P 6 M 5 = ?
नीचे एक प्रश्न दिया गया, जिसके बाद 2 कथन दिये गए हैं। इन्हें पदें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा /से कथन पर्याप्त है/हैं?
प्रश्नः R का P से क्या संबंध है?
कथनः 1. N, P का भाई है।
2. N, R का पुत्र है।
उस चित्र का चयन करें जो समूह से संबंधित नहीं है:

निम्नलिखित अक्षर शृंखला पर विचार करें:
DAUXYMPOVRSHYDVMAKPN
यदि वर्णमाला श्रृंखला में बाई ओर से छठे स्थान से शुरू होने वाला प्रत्येक अक्षर अपने अगले अक्षर द्वारा पतिस्थापित किया जाता है तो आपके बाएं से 13 वें अक्षर के बाईं ओर का छठा अक्षर कौन सा है?
नीचे दिये गए चित्रों में से उस सही चित्र का चयन करें जिसे उपरोक्त चार चित्रों के अनुक्रम में आगे आना चाहिए।

U,V और W का भाई है, ‘X’, W की मां है, ‘Y’, U के पिता हैं, तो Y, V का कौन हैं?
R4E3N2U -उपरोक्त चित्र की दर्पण छवि कौन सी होगी?

नीचे दिये गए चित्रों में वह चित्र कौन सा है जिसमें उपरोक्त चित्र जड़ा (एम्बेडेड) है?

नीचे दिये गए तर्क को पढ़ें। इस पर दो धारणाएं आधारित हैं। कृपया इन सभी को पढ़े और निर्णय लें कि कौन 5 धारणा तर्क का पालन तर्कसंगत रूप से करती है। सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए आयकर फाइल करने के लिए 54 विशेष काउंटर स्थापित किए हैं।
धारणाएं: 1. इन काउंटरों पर दी जाने वाली सेवा से लोगों को आयकर आसानी से फाइल करने में मदद मिलेगी।
2. आयकर फाइल करने के लिए इन काउंटरों पर प्रशिक्षित कर्मचारी हैं।
तालिका में विभिन्न राज्यों से परीक्षा में बैठने वाले और सफल छात्रों की संख्या को दर्शाया गया है। वर्ष 2002 में सफल (सभी राज्यों से संयुक्त) छात्रों का प्रतिशत (एक दशमलव तक) कितना है?

नीचे एक प्रश्न दिया गया है, जिसके बाद 2 कथन दिये गए है। इन्हें पढ़ें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन पर्याप्त है?
प्रश्नः A, B, C, D, E कार्यालय के लिए चल पड़े। इनमें अंत में कौन पहुंचे?
कथनः 1. A, B के बाद पहुंचा परंतु E से पहले D, E के बाद पहुंचा परंतु C से पहले
असंगत की पहचान करें।

निम्नलिखित में सर्वाधिक उपयुक्त वैन आरेख निरुपण का चयन करें: बत्तख, मोर, पक्षी

दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?

कृष्णा उत्तर की ओर 30 मीटर गया, फिर दाएं मुड़ा और 40 मीटर चला। फिर वह दाएं मुड़ा और 20 मीटर चला। फिर से दाएं मुड़ा और 40 मीटर चला। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितने मीटर दूर हैं?
कौन सा विकल्प बाएं दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिंब दर्शाता है?

यदि किसी कोड भाषा में, ‘CALCUTTA’ को ‘DZMBVSUZ’ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में ‘MADRAS’ को कैसे लिखा जाएगा?
उपरोक्त वेन आरेख उन छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है जो 40 छात्रों की कक्षा में फुटबॉल, बास्केटबॉल को पसंद करते हैं। बास्केटबॉल पसंद करने वाले छात्रों की कुल संख्या का पता लगाएं।

निम्नलिखित में से सही चित्र का चयन करें जिसे ऊपर दर्शाए गए चित्र–क्रम में आना चाहिए।

नीचे दिए गए कथन को पढ़े, जिसके बाद दो कथन दिये गए हैं जो संभावित कार्रवाई का वर्णन करने उनमें से संभावित कार्रवाई कथन का चयन करें जो मुख्य समस्या कथन का तर्कसंगत रूप से पालन करे –
समस्या का विवरणः अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण सफाई साबुन कंपनी X को भारी नुकसान होगा। की जाने वाली कार्रवाईः
कथन 1: ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी X को उत्पाद पर भारी छूट देनी चाहिए।
कथन 2: कंपनी X को अपने प्रतिस्पर्धियों की रणनीति, उत्पादों और बिक्री तकनीकों का विश्लेषण करना चाहिए।
उपरोक्त चित्र में दिया गया डेटा किसी कक्षा के छात्रों के जन्मदिन महीने-वार दर्शाता है। मई, जून, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर के महीनों में जिन छात्रों के जन्मदिन आते हैं, उनका प्रतिशत (एक दशमलव तक) कितना है?

नीचे दिये गए दोनों तर्को को पढ़े जिनके बाद दो मान्यताएं दी गई हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े और चयन करें कि कौनसी मान्यता/एं दिये गए तर्क का पालन तर्कसंगत ढंग से करती है/हैं।
तर्कः पति ने पत्नी से कहा “घर के व्यय पर फैसला करने से पहले मुझसे परामर्श करें”
मान्यताएं:
1. पत्नी पति से परामर्श किए बिना गलत निर्णय लेगी।
2. सही निर्णय लेना जरूरी है।
बिंद ‘A’ से शुरू होकर श्री X उत्तर की ओर बिंदु ‘B’ के पास पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर की दूरी तय करता है। फिर वह बाएं मुड़ता है, और बिंदु ‘C’ तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर चलता है। फिर वह दाएं मुड़ जाता है, और बिंदु ‘D’ तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर चलता है। फिर दाएं मुड़ जाता है और अंत में बिंदु ‘E’ तक पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर चलता है। बिंदु ‘C’ और बिंदु ‘E’ के बीच में न्यूनतम दूरी (किलोमीटर में) कितनी
निम्नलिखित अनुक्रम को देखें:
A! @2M%&UA2l+?i÷K
उपरोक्त अनुक्रम में प्रस्तुत तर्क के आधार पर उस पद को ढूंढे जो निम्नलिखित समूह से संबंधित नहीं है:
@%A, Ii
त्वरण को मापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है, तो प्रकाश किरण के मुड़ने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है?
गणितज्ञ एवं कंप्यूटर विज्ञान के अग्रणी की पहचान करें। उन्होंने ऐसी मशीन विकसित की जिससे किसी भी एलगोरिदम के तर्क का अनुकरण रूपान्तरित किया जा सकता है और प्रक्रियाओं के स्वत:चालन में उस मशीन को उन्हीं का नाम दिया गया है।
पुरातत्वज्ञों का पारंपरिक रूप से मानना है कि मानवता का जन्मस्थान _____ में है।
पहले मेकेनिकल कंप्यूटर की खोज किसने की थी?
किस भारतीय राजा ने अपने राज्यकाल की शुरुआत एक खूखार योद्धा के रूप में की थी, परंतु आध्यात्मिक परित के बाद, युद्ध की विनाशकता का आभास हुआ?
चक्र की खोज कब हुई थी?
भारत के किस शहर को गार्डन सिटी कहा जाता है?
किस शहर में नोबल पुरस्कार अवार्ड समारोह आयोजित किया जाता है (सिवाय शांति पुरस्कार के)?
‘ग्रेट एक्स्पैक्टेशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
ध्यान चंद एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी हैं, जो निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए है?
2014 फीफा विश्व कप की मेजवानी किस देश ने की थी?
एक अग्रणी भूकंपीय अध्ययन में, अनुसंधान कर्ताओं ने ____ के बिंदु, भारतीय समुद्री जियोइड लो (आईओजीएल) की जांच की है।
भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) का 105वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
मई 2018 में, नासा द्वारा किस गृह के गहरे आंतरिक अध्ययन हेतु उसके सर्वप्रथम मिशन इनसाइट भूकंप का प्रयोग कर आंतरिक अन्वेषण जांच जियोसे एवं ताप परिवहन) की शुरूआत की थी ?
अप्रैल 2018 में, किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना (जिसे गंगा ग्रीनरी योजना भी कहते हैं) की शुरुआत की है?
अप्रैल 2018 में, किस बैंक ने, एसडबल्यूआईएफटी (विश्व अंतरबैंक वित्तीय टेली संप्रेशण प्रणाली संस्था) वैश्विक भुगतान नव प्रवर्तन (जीपीआई) – बेहतर सीमापार भुगतान की लाइव सेवा की शुरुआत की?
हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संस्था (डबल्यूएचओ) द्वारा जारी वैश्विक शहरी हवाई प्रदूषण डाटाबेस के अनुसार, 20 सर्वाधिक प्रदूषण युक्त शहरों में से भारत के कितने शहर शामिल हैं?
संवहनीय संसाधन विज्ञान (सीएसआरएस) हेतु आआईईएन केंद्र में किये गए एक नए अनुसंधान से पता चला है। कि _______ में उगाए गए पौधों में सूखे जैसी परिस्थिति में, पानी अथवा अन्य ऑर्गेनिक एसिड से उगाए गए। पौधों की तुलना में अधिक सहनशक्ति होती है।
जनवरी 2018 में, यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
फरवरी 2018 में, किस टीम ने, आठ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पुरुष अंडर 19 आईसीसी विश्व कप 2018 में विजय हासिल की।
122 वें बॉस्टन मैराथेन 2018 के महिला विभाग में किसने जीत हासिल की?
निम्नलिखित पदार्थों में से कौन विद्युत् का चालक नहीं है?
निम्नलिखित में से किस तत्व के अणु में परमाणुओं की संख्या सबसे ज्यादा है?
चार विलयनों ए, बी, सी और डी का पी.एच. (pH) मान क्रमशः 2.4, 4, 5 और 5.5 है। इसमें से न्यूनतम कौन है?
निम्नलिखित जीवों में से कौन कूटपाद (स्यूडोपोडिया)’ की मदद से चलता है?
निम्नलिखित में से कौन जीवाणु/बैक्टीरिया जनित बीमारी नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में न्यूरॉन का हिस्सा नहीं है?
निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की गति उच्चतम होती है?
निम्नलिखित में से किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर ‘श्री कल्याण जी’ का निर्माण करवाया था?
1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?
1916 में निम्नलिखित में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था?
राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्नलिखित में से कौन थे?
‘प्लाया झीलें राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को क्या कहा जाता है।
अरावली पर्वत का विस्तार है
कौनसा पर्वत राजस्थान दो प्रमुख भागों में विभाजित करता है?
राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
हरित राजस्थान कार्यक्रम का संबंध किससे है?
‘कृष्ण मृग’ को देखने के लिए हमें राजस्थान के किस अभ्यारण्य का भ्रमण करना चाहिए ?
राजस्थान में सेवण शब्द का संबंध किससे है?
राजस्थान में 19वीं पशुगणना कब की गई थी?
‘स्थानान्तरित कृषि’ को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है?
राणा प्रताप सागर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है?
भारत के किस राज्य को ‘खनिजों का संग्रहालय’ (Museum of Minerals) कहा जाता है?
जनगणना 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकॉर्ड किया गया है?
‘झीलों’ की नगरी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है
निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटन स्थल नहीं है
निम्नलिखित प्रजनकों में से कौन ‘अविका कवच बीमा योजना के अंतर्गत बीमाकृत है?
उद्यमियों को निवेश और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में कितने जिला उद्योग केंद्र और उप-केंद्र कार्य कर रहे हैं?
निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र (पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के संरक्षण और संचालन के अधीन नहीं है?
रामगढ़ गैस विद्युत केंद्र (गैस पावर स्टेशन) राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सी योजना दिव्यांगों के लिए नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन सा दिव्यांगों के लिए समावेशी शिक्षा योजना का एक घटक नहीं है?
राजस्थान में किस वर्ष ‘मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना को आरंभ किया गया था?
राजस्थान में कौन सा विभाग वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना आयोजित करता है।
राजस्थान में पूर्व-सैन्यकर्मियों के हितलाभों के लिए समेकित निधि की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
राजस्थान राज्य विधान सभा में वर्तमान में कितनी स्थाई समितियां (चार वित्त समितियों के अतिरिक्त) अस्तित्व में हैं?
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
हनुमानगढ़ जिला किस वर्ष बनाया गया था?
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संबंध में नहीं है?
राजस्थान के लोकायुक्त निम्नलिखित में से किस अधिकारी के विरूद्ध जाँच कर सकते है?
निम्नलिखित में से किस निकाय (संस्थान) का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संपन्न किया जाता है?
राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है?
हरणी महादेव मंदिर____में स्थित है।
सलाम सिंह की हवेली और नाथमल की हवेली____में स्थित हैं
किलों और उसके शहरों/जिलों के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा मिलान सही ढंग से मेल नहीं खाता हैं?
किस समारोह में, किसी देवता या देवी के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं?
‘सुरलिया’ एक आभूषण है जिसे____में पहना जाता है।
सूची-। (चित्रकारी शैली) का सूची-2 (चित्र) के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड से सही उत्तर चुने।
सूची-1 सूची-2
P- नाथद्वार शैली i- ढोला मारु
Q- किशनगढ़ शैली ii- पिछवाई
R- जोधपुर शैली iii- बाणी थाणी
संत पीपाजी का जन्म स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
वनेश्वर मेले का आयोजन किस दिन किया जाता है?
विभिन्न नृत्य रूपों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
सूची-1 (साहित्यिक कार्य) का सूची-2 (लेखक) के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड में से सही उत्तर चुने।
सूची-1 सूची-2
P. वीर विनोद i- जाटमल
Q- गोरा बादल री बात ii- सूर्य मल्ल मिश्रण
R- वीर सतसई iii- श्याम दास
हबीब तनवीर का ‘चरणदास चोर’ नामक नाटक मूल रूप से ______ द्वारा रचित एक शास्त्रीय राजस्थानी कथा का रूपांतरण था।
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में निम्नलिखित में से कौन सा किला सम्मिलित है?
1- जैसलमेर का किला , 2- चित्तौड़गढ़ का किला , 3- कुम्भलगढ़ का किला
नीचे दिये गए कोड्स से प्रश्न का उत्तर दें।
बांसवाड़ा में स्थापित राजस्थान के राज्य जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलकर______ के नाम पर रखा गया है।
स्टीव स्मिथ द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल- 2018 में राजस्थान राॅयल्स टीम के कप्तान कौन बने?
माउंट आबू में निम्नलिखित में से कौन सा जैन मंदिर स्थित है?
राजपूत वास्तुकला का निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक कछवाहा (कुशवाहा) शासकों की प्राचीन राजधानी था?
निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य गुर्जर (गुज्जर) समुदाय से संबंधित है?
राजस्थान पर आक्रमण करने वाले और 16वीं शताब्दी के आरंभ में एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए पहले मुगल सम्राट का नाम क्या है?
जोधपुर का लोकप्रिय नाम क्या है?
अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ वासियों के बीच चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी?
किस चाहमान (चौहान) शासक ने 12वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी?
बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से संबंधित है?
15वीं शताब्दी में महाराणा कुंभ ने मालवा और गुजरात के मुस्लिम शासकों को पराजित करके अपनी विजय को अमर बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस का निर्माण किया था?
निम्नलिखित में से किसने टोंक में नृत्य, गायन और संगीत के लिए एक शानदार हॉल सुनहरी कोठी’ का निर्माण करवाया हैं?

- New Jobs3 years ago
REET 2020 Notification for 31000 Posts Apply Online
- New Jobs1 year ago
Rpsc programmer vacancy 2023 in rajasthan | Programmer vacancy in Rajasthan 2023
- New Jobs3 years ago
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 ( राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021)
- New Jobs3 years ago
Rajasthan High Court Recruitment 2020 Apply Online for 1760 posts
- New Jobs3 years ago
PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2021 Apply Online
- Govt News/Yojana3 years ago
Jan Aadhar Card download online | Jan Aadhar Card status check
- New Jobs3 years ago
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020
- Geography2 months ago
Rajasthan Jila Darshan | राजस्थान जिला दर्शन