Connect with us

Rajasthan paryatan question | राजस्थान के पर्यटन स्थल questions

Rajasthan paryatan question & quiz राजस्थान के पर्यटन स्थल से संबंधित प्रश्न
राजस्थान के पर्यटन से सम्बन्धित गत परीक्षा में आए हुए व अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह इस पेज पर Quiz और ऑनलाइन टैस्ट के रूप में दिया गया है यह राजस्थान के पर्यटन स्थल से सम्बन्धित Quiz part – 1 पार्ट है| जिसके अन्दर प्रश्नों की संख्या 50 रखी गई है अगर आप Rajasthan GK questions topic wise चाहते हैं तो दिये गये इस लिंक RAJASTHAN GK ऑनलाइन टेस्ट सीरीज पर क्लिक करके उस पेज पर टॉपिकवाइज क्विज सलेक्ट कर सकते हैं हमारे द्वारा Questions – Answers तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है हालांकि फिर भी आपको कहीं त्रुटि या कोई संशय है दिखाई देता है तो आप हमें contact कर अपनी सलाह दे सकते हैं

Published

on

Rajasthan paryatan question

राजस्थान में ‘विठ्ठल भगवान का मन्दिर’ कहां पर स्थित है ?

Correct! Wrong!

जोगी महल कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

अष्टधातु की ‘शारदा’ नामक तोप किस किले में स्थित है ?

Correct! Wrong!

खण्डार दुर्ग(सवाई माधोपुर) में शारदा तोप स्थित है। सवाई माधोपुर से लगभग 40 कि . मी . पूर्व में स्थित खण्डार का किला रणथम्भौर के सहायक दुर्ग व उसके पृष्ठरक्षक रूप में विख्यात है ।

शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है ?

Correct! Wrong!

राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहां स्थित है, जिसे ‘राजस्थान का ब्लेक पैगोडा’ भी कहा जाता है ?

Correct! Wrong!

राजस्थान में झालरापाटन का सूर्य मंदिर यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा विराजमान है। इसे पद्मनाभ मंदिर, बड़ा मंदिर, सात सहेलियों का मंदिर आदि अनेक नामों से भी जाना जाता है। इस मंदिर की वास्तुकला कोणार्क सूर्य मंदिर और खजुराहो के मंदिर से मिलती जुलती है।

जयपुर को ‘गोल्डन बर्ड’(सुनहरा पक्षी) की संज्ञा किसने दी थी ?

Correct! Wrong!

सवाई रामसिंह द्वितीय के शासनकाल में ब्रिटेन के राजकुमार एडवर्ड पंचम के आगमन के समय जयपुर शहर को 1868 ई. में गुलाबी रंग से रंगवाया गया, जिसके कारण इसे गुलाबी शहर (पिंकसिटी) के नाम से जाना गया। रामसिंह द्वितीय के शासनकाल में जयपुर के लिए पिंक सिटी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ब्रिटिश पत्रकार स्टेनलेरीड ने अपनी पुस्तक रॉयल टूर टू इण्डिया किया तथा भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी.वी रमन ने जयपुर को रंगश्री द्वीप की संज्ञा प्रदान की।

रणथम्भौर दुर्ग में स्थित ‘जौंरा-भौंरा’ क्या है ?

Correct! Wrong!

रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मन्दिर, पीर सदरूद्दीन की दरगाह, सुपारी महल, जौंरा-भौंरा एवं रनिहाड़ तालाब दर्शनीय स्थल है।

‘रणथंभौर दुर्ग की कुंजी’ किसे कहते हैं ?

Correct! Wrong!

जोधपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने करवाया ?

Correct! Wrong!

राजस्थान का पहला विजय स्तम्भ कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

यह विजय स्तंभ समुद्रगुप्त द्वारा बनवाया गया था।

‘तुरताई माता’ के नाम से प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर प्राचीनकाल के किन तीन पुरों के मध्य स्थित था ?

Correct! Wrong!

यह तिलवाड़ा के समीप स्थित है।

निम्नांकित में से, राजस्थान का कौन सा स्मारक भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा घोषित किए गए 100 आदर्श स्मारकों में शामिल नहीं है ?

Correct! Wrong!

‘मूंछला महावीर’ किस जिले में स्थित है ?

Correct! Wrong!

मूंछाला महावीर कुंभलगढ़ अभयारण्य में स्थित है।

निम्नलिखित में से कौनसी नीति पारिस्थितिकी के साथ पर्यटन को बढ़ावा देती है ?

Correct! Wrong!

जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया गया ?

Correct! Wrong!

जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

Correct! Wrong!

अंजनी माता की हनुमान जी को स्तनपान कराती हुई भारत की एक मात्र मूर्ति कहां प्रतिस्थापित है ?

Correct! Wrong!

जोधपुर में राजाओं की छतरियां ....... में स्थित हैं ?

Correct! Wrong!

अलवर स्थित ‘भानगढ़ का किला’ किस नदी के तट पर है ?

Correct! Wrong!

भानगढ़ का किला, राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ है। भानगढ़ तीन तरफ़ पहाड़ियों से सुरक्षित है। भानगढ़ किला सत्रहवीं शताब्‍दी में बनवाया गया था। इस किले का निर्माण मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करावाया था। राजा माधो सिंह उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे

‘त्रिपुरा सुन्दरी माता’ का मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

राजस्थान में ‘दानचन्द चौपड़ा की हवेली’ कहां स्थित हैं ?

Correct! Wrong!

राजस्थान में ‘कोलवी की गुफाएं’ कहां अवस्थित हैं ?

Correct! Wrong!

‘फकीरों का तकिया’ इमारत कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

होप सर्कस के नाम से जाना जाने वाला स्मारक कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

किस दुर्ग में कीलम जड़ित मरकत मणि के दो गुलाबी प्यालेनुमा जलाशय विख्यात है, जिन्हें गलाबसागर व गुलाबसागर का बच्चा के नाम से जाना जाता है ?

Correct! Wrong!

जोधपुर दुर्ग में कीलम जड़ि‍त मरकत मणि के दो गुलाबी प्यालेनुमा जलाशय विख्यात है—(i) गुलाबसागर (ii) गुलाब सागर का बच्चा।

हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप संग्रहालय की स्थापना जिसके द्वारा की गयी ?

Correct! Wrong!

रणकपुर जैन मंदिर का वास्तुकार कौन था ?

Correct! Wrong!

‘कमल के फूल का बाग’ कहां है, जिसका उल्लेख मुगल बादशाह बाबर की आत्मकथा ‘तुजुक-ए-बाबरी’(बाबरनामा) में किया गया है ?

Correct! Wrong!

मचकुण्ड तीर्थ स्थल के नजदीक ही कमल के फूल का बाग है। चट्टान काटकर बनाये गये कमल के फूल के आकार में बने इस बाग का ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है। भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत सीनेटर डेनियन मोनिहन की पत्नी ने 1978 में खोजपूर्ण शोध में यह रहस्योद्घाटन किया था कि प्रथम मुगलबादशाह बाबर की आत्मकथा तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा) में जिस कमल के बाग का वर्णन है वह धौलपुर में है।

प्रसिद्ध ‘डिग्गी’ तालाब स्थित है ?

Correct! Wrong!

विश्व प्रसिद्ध ‘ब्रह्मा मंदिर’ कहां स्थित है ?

Correct! Wrong!

‘हीरों का नाग’ उदयपुर के किस मंदिर में चढ़ाया जाता है ?

Correct! Wrong!

शेरशाह सूरी के नाम पर बना ‘शेर-ए-चश्मा’ किस किले में स्थित है ?

Correct! Wrong!

देलवाड़ा के किस मन्दिर में धातु निर्मित आदिनाथ की मूर्ति है, जिसका वजन 108 मण है ?

Correct! Wrong!

चित्तोड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ(कीर्ति स्तम्भ) के निर्माता हैं ?

Correct! Wrong!

‘सालमसिंह’ की हवेली स्थित है ?

Correct! Wrong!

चित्तौड़गढ़ का कुंभ स्वामी मंदिर किस देवता को समर्पित है ?

Correct! Wrong!

राजस्थान का हरिद्वार किस तीर्थ को कहा जाता है ?

Correct! Wrong!

मातृकुण्डिया में हरिद्वार की भांति प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला है।

सुनहरा त्रिकोण सम्बन्धित है ?

Correct! Wrong!

हवा महल का वास्तुकार कौन था ?

Correct! Wrong!

झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है ?

Correct! Wrong!

‘पन्ना मीणा’ की बावड़ी स्थित है ?

Correct! Wrong!

राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थित है ?

Correct! Wrong!

आभानेरी पर्यटन स्थल जिसके लिये प्रसिद्ध है ?

Correct! Wrong!

निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है ?

Correct! Wrong!

‘बारह देवरा’ नामक शिव मंदिर समूूह स्थित है ?

Correct! Wrong!

बामनी व चंबल नदी के संगम क्षेत्र भैंसरोड़गढ़ में स्थित 9 मंदिरों के समूह का क्या नाम है ?

Correct! Wrong!

ये चित्तौड़गढ़ में स्थित हैं।

चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण कराया ?

Correct! Wrong!

‘सोनजी जैन की नसियां’ स्थित है ?

Correct! Wrong!

बूंदी में ‘रंगमहल’ का निर्माण किसने करवाया ?

Correct! Wrong!

‘स्तम्भों का वन’ किस मंदिर को कहा जाता है ?

Correct! Wrong!

मघाई नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में 1444 स्तम्भ है। यह भगवान आदिनाथ का मंदिर है। इसे धरणशाह ने शिल्पी देपा की देखरेख में बनवाया था।

Rajasthan paryatan question | राजस्थान के पर्यटन स्थल questions

Salebooksonbookdede

दोस्तों किसी Questions के answer में आपको कोई प्रॉब्लम लगती है तो निचे comment बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये ... अगर आपको हमारी टेस्ट सीरीज पसंद आई हो तो निचे कमेंट करना और इस पोस्ट को share करना ना भूले . निचे कुछ दूसरी टेस्ट सीरीज के लिंक दिये गए है आप चाहो तो उन्हें भी ज्वाइन कर सकते है|

Hi my name is Deep sharma my profession is web development.. I made many blogs for other people. Then I thought about my blog that why not have my blog too. Then I started govtexamresults . When I wrote the first post, I found it very strange and difficult but now I enjoy writing posts. Slowly my content is improving and I publish valuable content for you. Please support us And also follow on social media...... Thanks

Advertisement Salebooksonbookdede
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular