Rajasthan ke durg questions | राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट
Rajasthan ke durg questions | राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट & महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित प्रश्न top 50 Questions answers and PDF download ,
राजस्थान के दुर्ग PDF Download , राजस्थान के दुर्ग के प्रश्न उत्तर pdf ke liye online test free me join kre….
राजस्थान के दुर्ग से सम्बन्धित गत परीक्षा में आए हुए व अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह इस पेज पर Quiz और ऑनलाइन टैस्ट के रूप में दिया गया है यह Rajasthan ke durg ke question answer से सम्बन्धित Quiz part – 1 पार्ट है| जिसके अन्दर प्रश्नों की संख्या 50 रखी गई है
अगर आप Rajasthan GK questions topic wise चाहते हैं तो दिये गये इस लिंक RAJASTHAN GK ऑनलाइन टेस्ट सीरीज पर क्लिक करके उस पेज पर टॉपिकवाइज क्विज सलेक्ट कर सकते हैं हमारे द्वारा Questions – Answers तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है हालांकि फिर भी आपको कहीं त्रुटि या कोई संशय है दिखाई देता है तो आप हमें contact कर अपनी सलाह दे सकते हैं

मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण ....... ने किया था ?
बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था ?
निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
वह किला जिसकी आजादी व अस्मिता की रक्षा के लिए वहां के ठाकुरों ने गोला बारूद खत्म होने पर और चांदी के गोले दागे ?
‘गुब्बारा’, ‘नुसरत’, ‘नागपली’, ‘गजक’ नाम है ?
जोधपुर नगर की उत्तरी पहाड़ी चिड़ियाटूंक पर बना हुआ है मेहरानगढ़। इसे मयूरध्वजगढ़, मोरध्वजगढ़ तथा गढ़चिंतामणी कहा जाता है। किले में लम्बी दूरी तक मार करने वाली अनेक प्राचीन तोपें हैं जिनमें किलकिला, शंभुबाण, गजनीखान, जमजमा, कड़क बिजली, बगस वाहन, बिच्छू बाण, नुसरत, गुब्बार, धूड़धाणीद, नागपली, मागवा, व्याधी, मीरक चंग, मीर बख्श, रहस्य कला तथा गजक नामक तोपें अधिक प्रसिद्ध हैं।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विजय स्तम्भ का वास्तुकार कौन था ?
बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?
राजपूताने का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट किसे कहते हैं तथ वह दुर्ग राज्य का प्रथम लिविंग फोर्ट कहलाता है ?
मेवाड़ की आंख किसे कहा जाता है ?
इस दुर्ग का निर्माण राणा कुम्भा ने करवाया था। मण्डन इसका वास्तुकार था। इस दुर्ग को मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी भी कहा जाता है। राण प्रताप की संकटकालीन राजधानी चावण्ड थी।
कौटिल्य ने दुर्गों की चार प्रमुख कोटियां निर्धारित की हैं, निम्न में से कौन सी नहीं है ?
कौटिल्य ने दुर्गों की चार प्रमुख कोटियां निर्धारित की हैं - औदुक, पार्वत, धान्व और वन दुर्ग। शुक्र निति में नौ तरह के दुर्ग बताये गये हैं।
राजस्थान का कौन-सा किला(दुर्ग) सुवर्णगिरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
‘मार्शल टाइप शैली’ का प्रयोग मेहरानगढ़ दुर्ग में किस महल में हुआ ?
झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है ?
बूंदी दुर्ग में बने हुए महलों के बारे में किसने लिखा है कि ‘इनका निर्माण भूतों-प्रेतों के द्वारा हुआा ?
ब्रिटिश साहित्यकार रूडयार्ड किपलिंग ने अपनी पुस्तक ‘जंगल बुक’ में लिखा था कि बूंदी के दुर्ग का निर्माण भूत-प्रेतों के द्वारा किया गया था।
कौन-सा किला जौहर स्थल के लिए प्रसिद्ध है ?
उस दुर्ग की श्रेणी जिसका निर्माण जल या जल से घिरे द्वीप की भांति के दुर्ग के रूप में होता है ?
‘यह ऐसा किला है। जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका’, हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है ?
सोनलगढ़, कनकाचल, सुवर्णगिरि आदि के नाम से प्रसिद्ध इस दुर्ग का निर्माण सूकड़ी नदी के किनारे गुर्जर नरेश नागभट्ट प्रथम ने करवाया था।
‘दक्कन की चाबी’ किस किले को कहते हैं ?
निम्न स्थलों के आगे उनसे संबंधित किले/दुर्गो के नामों में कौनसा युग्म सही है ?
वह किला, जिसमें एक जैसे नौ महल हैं ?
आमेर और जयपुर के मध्य उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तृत अरावली पर्वतमाला के एक छोर पर जयगढ़ व दूसरे पर नाहरगढ़ दुर्ग अवस्थित है। पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था जिसे बाद में बदलकर नाहरगढ़ रखा गया। किले को जयसिंह द्वितीय ने सन् 1734 में बनवाया था। जो एक विशाल दीवार द्वारा जयगढ़ किले से जुड़ा हुआ है। सवाई माधोसिंह ने नौ पासवानों (प्रेयसियो) के नाम पर यहां नौ इकमंजिलें और दुमंजिलें महलों का निर्माण करवाया। ये सभी नौ महल एक जैसे हैं। इन्हें “विक्टोरिया शैली” में बनवाया गया है। नौ महलो के नाम - सूरज प्रकाश, खुशहाल प्रकाश, जवाहर प्रकाश, ललित प्रकाश, आनंद प्रकाश, लक्ष्मी प्रकाश, चांद प्रकाश, फूल प्रकाश, बसंत प्रकाश। कदाचित् ये सभी महल नौ पासवानों के नाम पर है।
सत्य कथन है ?
मूर्ति तस्करों के लिए प्रसिद्ध तिमनगढ़ किला करौली जिले में मांसलपुर के निकट स्थित है, नवलखा किला झालावाड़ जिले में स्थित है, केहरीगढ़ का किला, किशनगढ़(अजमेर) में है, जबकि घोड़े की मजार तारागढ़ दुर्ग(अजमेर) में स्थित है।
किस दुर्ग को मुस्तफाबाद दुर्ग कहते हैं ?
जयपुर नगर की स्थापना के समय मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजक कौन था ?
‘ऐसा किला राणी जाए पाए भले ही हो, ठकुराणी जाए के पास नहीं’ किस दुर्ग के सन्दर्भ में यह उक्ति है ?
नागौर में स्थित कुचामन का किला राजस्थान के सभी दुर्गो में जागीरी दुर्गों का सिरमौर माना जाता है। इसे अणखला दुर्ग भी कहते हैं, क्योंकि इसका कभी शत्रु सेना के सामने पतन नहीं हुआ।
किलों और उसके शहरों/जिलों के निम्न जोड़ों में से कौन सा मिलान सही ढंग से मेल नहीं खाता है ?
‘गढ़ बीठली’ नाम से कौन-सा दुर्ग प्रसिद्ध है ?
गर्भ-गुंजन तोप निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है ?
गिरी दुर्ग का उत्कृष्ट उदाहरण बूंदी का तारागढ़ का किला पर्वत की ऊंची चोटी पर स्थित होने के कारण धरती से आकाश में तारे के समान दिखलाई पड़ने के कारण तारागढ़ के नाम से प्रसिद्ध है। विदेशी पत्रकार रूडयार्ड किपलिंग के शब्दों में ‘यह मानव निर्मित नहीं बल्कि फरिश्तों द्वारा बनाया लगता है।’
अजमेर के मैग्जीन दुर्ग का निर्माण किस शैली में हुआ है ?
‘गैग्जीन दुर्ग’ राजस्थान का एकमात्र दुर्ग है, जिसका निर्माण मुस्लिम पद्धति के आधार पर किया गया। अकबर ने हल्दीघाटी के युद्ध की रणनीति यहीं बनाई थी।
निम्न में से कौन-सा एक मंदिर गुर्जर प्रतिहार शैली का माना जाता है ?
किस दुर्ग के परकोटे को ‘कमरकोट’ कहा जाता है ?
'घूँघट', 'गूगडी', 'बांदरा', 'इमली' क्या है ?
अजमेर का तारागढ़ किला गढ़ बीटली,अजयमेरू के नाम से शिलालेखों व ग्रंथों में पढ़ने को मिलता है। अजमेर नगर के संस्थापक चौहान वंश के राजा अजयराज ने सांभर के साथ अजयमेरू नगर व दुर्ग की स्थापना की। लक्ष्मी पोल को पहला या बड़ा दरवाजा कहा जाता है। किले के प्रमुख द्वार विजयपोल, भवानीपोल, हाथीपोल, अरकोट उल्लेखनीय है। तारागढ़ किले में 14 विशाल बुरजियों के नाम घूंघट, गूगडी, फूटी, नक्कारची, शृंगार चंवरी, आरपार का आता, जानूनायक का बुर्ज,पीपली, इब्राहिम शहीद, दोराई, बांदरा, इमली, खिड़की और फतह बुर्ज रहे हैं।
बादल महल किस दुर्ग में स्थित है ?
कुंभलगढ़ के ऊपरी छोर पर राणा कुंभा का निवास है, जिसे ‘कटारगढ़’ कहते हैं। यह ‘बादल महल’ के नाम से प्रसिद्ध है जो महान योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म स्थल है।
जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग के सन्दर्भ में किसने लिखा कि ‘इस दुर्ग का निर्माण देवताओं, परियों व फरिश्तों के द्वारा हुआ’ ?
एशिया की सबसे बड़ी तोप किस दुर्ग में रखी गई है ?
जयगढ़ दुर्ग में एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण स्थित है।
किराडू का सोमेश्वर मंदिर और आभानेरी का हर्षत माता मंदिर निम्न में से कौन सी स्थापत्य शैली में बने हैं ?
झालरापाटन में नवलखा दुर्ग की नींव किसने रखी ?
‘चिल्ह का टीला’ किस दुर्ग का उपनाम है ?
जमीन का जेवर किस किले को कहते है ?
मेहरानगढ़ दुर्ग में निम्नलिखित में से किसकी मजार स्थित है ?
मेहरानगढ़ दुर्ग के अंदर चामुण्डा माता मंदिर तथा राठौड़ों की कुलदेवी नागणेची माता का मंदिर भी स्थित है।
त्रिकूटाकृति का 99 बुर्जो वाला दुर्ग कहां पर स्थित है ?
असुमेलित युग्म है ?
मन्दिर स्थापत्य की “भूमिज शैली” किस स्थापत्य शैली की उपशैली है ?
‘धान्वन दुर्ग’ ......... के बीच स्थित है ?
निम्न में से किस दुर्ग को यूनेस्को ने विरासत दुर्ग घोषित नहीं किया है ?
राजस्थान के 6 दुर्गों - आमेर, गागरोण, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर और चित्तौड़गढ़ को जून 2013 में नोमपेन्ह में हुई वलर्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक में यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट की सूची में शामिल किया गया।
निम्न में से कौन-सा गढ़ सुदर्शनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है ?
कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था ?
बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?
कुम्भा ने अनेक दुर्गों का निर्माण कराया तथा ऐसे माना जाता है कि मेवाड़ के 84 दुर्गों में से 32 दुर्ग तो अकेले कुंभा ने ही बनवाए थे। इस निर्माण में सामरिक महत्त्व का सर्वाधिक ध्यान रखा गया था। अपने राज्य की पश्चिमी सीमा और सिरोही के बीच तंग रास्तों को सुरक्षित रखने के लिए नाकाबंदी की और सिरोही के निकट बसंती का दुर्ग बनवाया।
निम्न में से कौन सा दुर्ग धान्वन दुर्ग है ?
निम्न में से जयबाण नाम है ?
किस दुर्ग के विशाल परकोटे को ‘जालिमकोट’ कहते हैं ?


- New Jobs2 years ago
REET 2020 Notification for 31000 Posts Apply Online
- New Jobs2 years ago
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 ( राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021)
- New Jobs2 years ago
Rajasthan High Court Recruitment 2020 Apply Online for 1760 posts
- Govt News/Yojana2 years ago
Jan Aadhar Card download online | Jan Aadhar Card status check
- New Jobs3 years ago
Rajasthan Police Constable Vacancy 2020 – 5000 Constable Posts
- New Jobs2 years ago
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020
- New Jobs2 years ago
PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2021 Apply Online
- New Jobs2 years ago
MP PEB Jail Prahari Online Form 2020